शिक्षाविदों ने कोविड़19 हेतु धनराशि दी

प्रधानाचार्य परिषद ने सहायतार्थ एक लाख दो हजार रुपये दिए


इटावा।उ.प्र. प्रधानाचार्य परिषद ने कोरोना वायरस महामारी में सहायतार्थ माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा व सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश यादव, परिषद के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, महामंत्री संजय शर्मा के संयुक्त संयोजन में डीएम कोरोना रिलीफ फंड में जिलाधिकारी जे.बी.सिंह को एक लाख दो हजार रुपये का चेक दिया।
      कोविड 19 से ग्रसित रोगियों व अन्य प्रभावित लोगों की सहायतार्थ प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र यादव, महामंत्री संजय शर्मा,मनोज शुक्ला जनता इंटर  कालेज इटावा,जगदीश यादव प्रहलाद इंटर कालेज चौपुला,विनोद कुमार राम मनोहर लोहिया इंटर कालेज धनुआ,गुफरान अहमद इस्लामिया इंटर कालेज,राज कुमार वर्मा शिव नारायण इंटर कालेज, सचिन यादव रघुवर दयाल इंटर कालेज जाखन,शशि प्रभा यादव आर्य कन्या इंटर कालेज,डॉ. उमेश यादव चित्रगुप्त इंटर कालेज,शिव शंकर त्रिपाठी लोकमान्य रूरल इंटर कालेज महेवा ने उक्त सहायतार्थ धनराशि में सहर्ष दान देकर सहयोग किया।