सफाई कर्मियों को मिली किटें
इटावा।नगर पंचायत लखना में एसडीएम भर्थना इन्द्रजीत सिंह ने पहुंचकर सभी कर्मचारियों का हाल चाल जानने के बाद कर्मचारियों को किटें उपलब्ध कराई गईं जिससे सफाई कर्मियों को कोई दिक्कत न हो सके।ईओ देवेन्द्र कुमार सिंह से कोरोना संक्रमण के लाॅकडाउन में साफ सफाई व्यवस्था दुरस्त रहने व समूचे नगर का सेनेटाईजेसन कराने पर प्रशंसा की।