डाकघर से भी बैंक खाते के पैसे निकालने की व्यवस्था हो गई -डीएम
इटावा। जिलाधिकारी जे0 बी0 सिंह ने जनपद के सभी पोस्ट आफिस पर आधार कार्ड से किसी भी बैंक से पैसा निकालने की सुविधा शुरू करने के निर्देश दिये। यह सुविधा डाकघर के इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक (IPPB) के माध्यम से की जायेगी। उन्होने बताया कि विभिन्न बैंकों में भीड़ बढ़ने से शारीरिक दूरी का पालन करने में परेशानी आती है इसलिए पोस्ट आफिस की इस सुविधा की मदद से लोगों तक किसी भी बैंक से रू0 10000.00 (दस हजार) तक नगद निकासी की सुविधा मिलेगी।जैसा कि विदित है कि कोविड-19 के कारण पूरा देश संकट की आपातकालीन स्थिति से गुजर रहा है इस घड़ी में भारतीय डाक विभाग भी अपने सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध है। कोरोना से गरीबों व किसानों को राहत देने के लिये सरकार ने विभिन्न योजनाओं के जरिये बैंको खातों में पैसे भेजे है।
जिलाधिकारी ने बताया कि शासकीय येाजनाओ से लाभान्वित खााता धारक अपने नजदीकी पोस्ट आफिस में जाकर भी पैसे निकाल सकते है। उन्होनेे डाक अधीक्षक को निर्देश दिये कि सभी पोस्ट मास्टर व पोस्ट मैन को निर्देशित किया जाये कि वे शारीरिक दूरी का पालन करते हुए आम लोगों की मदद करें। पोस्ट आफिसों में सेनिटाइजेशन का भी पूरा ख्याल रखा जाये और हाथ भी सही तरीक से धुलाये जाये।
डाक अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पोस्ट आफिसो में माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध है और इससे लाभार्थी का चाहे किसी भी बैंक का खाता हो 10000.00 (दस हजार) रू0 तक नकद निकासी की जा सकती है। बशर्ते खाते में आधार नम्बर जरूर लिंक होना चाहिए तभी इसकी सुविधा प्राप्त की जा सकती है। रूपये निकालने के लिये ग्राहको की भीड़ भी बैकों में देखने को मिल रही है। इसे देखते हुए डाकघर ने जिले में लगभग 130 पोस्ट मैनों को मैदान में उतारा है जो यह सुविधा प्रदान कर सकेगे। भारतीय डाक विभाग अपनी सेवा आधार सक्षम प्रणाली के माध्यम से ग्राहको को सेवा पहुंचाने के लिए तत्पर है।
डाकघर से बैंक खातों का पैसा निकल सकते हैं